क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाकर करें धरती का श्रृंगार जिला कलेक्टर
न्यूज सर्विस मांडलगढ़
पंचायत समिति कोटडी का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत बोरडा में आयोजित हुआ जिसमें जिला कलेक्टर शाहपुरा श्री राजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक गोपीचंद मीणा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, विकास अधिकारी रामबिलास मीणा, सरपंच देवीलाल बैरवा एवम अनन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे
विधायक गोपीचंद मीणा ने बताया की की हरयालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का मुख्य उधेशय राजस्थान को हरित करना, प्रर्यावरण को संतुलित करना एवम हीट वेव के प्रभाव को न्यूनतम करना है सभी को अपनी घर, खेत, आंगन में कम से कम 10 पौधे लगाकर उनकी पेड़ बनाने को संकल्प करनी है
जिला कलेक्टर शाहपुरा ने बताया की आज संपूर्ण जिले में 3 से 4 लाख तक पेड़ जन सहभागिता, विभागो एवम कर्मचारियों द्वारा लगाया जाकर हरियाली तीज महोत्सव मनाया जा रहा है इस मौके पर महिलाओं को भाग लेने हेतु प्रेरित किया और साथ में जियोटैग करने हेतु प्रेरित किया और साथ में संकल्प भी दिलाया कि मैं इस मां के नाम लगाया पौधे की पेड़ बनाने तक देखभाल करूंगा
प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया की यह सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो की सरकार की सजक्तता, सतर्कता, एवम संवेंदनशीलता का प्रतीक है सरकार द्वारा एक दिन में लाखो में पेड़ लगाकर एक रिकॉर्ड कायम करण चाहती है और सभी को पेड़ लगाने चाहिए
विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया की पंचायत समिति कोटडी को सभी 33 पंचायतों में आज 51000 हजार पेड़ लगाकर उसकी तार बंधी, जल की सुविधा, ओर सौंदर्यकरण का जिम्मा प्रत्येक ग्राम पंचायत ले रही है और सरकार के इस अभियान में सभी ग्राम वाशी, अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि भाग लेकर इसको सामाजिक वानिकी का हिस्सा बना रहे है
पंचायत। समिति की सभी पंचायतों में आज का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से किया गया एवम सभी ने geo टैग भी किया
इस मौके पर जन प्रतिनिधि बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, अशोक शर्मा , योगेंद्र सिंह, ग्राम सचिव सुमित्रा मौर्य एवम अन्य समाज सेवी मौजूद थे