तीज महोत्सव: राजस्थान की पहचान, नयी पीढ़ी की सहभागिता बढ़ाने का प्रयास -दिया कुमारी

तीज महोत्सव: राजस्थान की पहचान, नयी पीढ़ी की सहभागिता बढ़ाने का प्रयास -दिया कुमारी

जयपुर, 07 अगस्त 2024: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीज महोत्सव राजस्थान की अनूठी पहचान है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ नवाचार कर नयी पीढ़ी को इस महोत्सव से जोड़ना महत्वपूर्ण है। इस साल के तीज महोत्सव में बड़ी संख्या में जयपुर वासियों और देशी-विदेशी पर्यटकों ने तीज माता की सवारी में भाग लिया।

पर्यटन विभाग ने इस बार महोत्सव को और खास बनाने के लिए विभागीय वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव स्ट्रीमिंग की, जिससे कई लोगों ने घर बैठे सजीव प्रसारण का आनंद लिया। तीज की सवारी सिटी पैलेस से निकाली गई, जहां एसी और जैल बैंड की प्रस्तुतियों ने माहौल को गुंजायमान कर दिया।

लोक कलाकारों ने जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ और ताल कटोरा तक मार्ग पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच इन प्रस्तुतियों का पूरा आनंद लिया। शाही हाथी, सजे हुए ऊंट, राजस्थानी वेशभूषा में पुरुष, घोड़े, सजी हुई पालकियां, देवी-देवताओं का रूप धारण किए हुए बहुरुपिए, कालबेलिया नर्तक और बैंड बाजों की स्वरलहरियों ने आयोजन को भव्य बना दिया। 

पर्यटन विभाग ने तीज माता की शोभायात्रा को यादगार बनाने के लिए पर्यटकों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था और ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा का आयोजन किया। इस बार महोत्सव को और विस्तार देते हुए त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, अल्बर्ट हॉल और तालकटोरा पर एलईडी स्क्रीन लगाकर सवारी और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। 

पर्यटन विभाग ने मुख्य स्थलों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए, जहां पर्यटक और शहरवासी महोत्सव की यादों को संजोने के लिए सेल्फी लेते नजर आए। तीज महोत्सव की थीम 'तीज के रंग... राजस्थान के संग' रखी गई है, जिसके तहत फोटो कॉन्टेस्ट का आयोजन भी किया गया। 

विभाग ने महोत्सव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए इंफ्लुएंसर्स को बुलाया, जिन्होंने अपने नजरिए से महोत्सव की रील्स पोस्ट की। इस पहल ने तीज महोत्सव को और आकर्षक और यादगार बना दिया।