समीक्षा बैठक: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

समीक्षा बैठक: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। शहर के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम दिव्या चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सेक्टर वार समीक्षा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से मातृ व शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आयुष्मान आरोग्य कार्ड मुख्यमंत्री निशुल्क जांच एवं दवा योजना व चिकित्सा संस्थान की साफ सफाई, स्टाफ की उपलब्धता इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आगामी 8 दिसंबर को आने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय महा अभियान व अन्य स्वास्थ्य प्रोग्राम की भी सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा की ओर से समीक्षा की गई। आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। सभी चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आगामी सात दिवस में सेक्टर वाइज समीक्षा करते हुए जिन-जिन बिंदुओं पर कार्य संतोषजनक नहीं है। उनमें अपेक्षित सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक का डॉ विकास सोनी बीसीएमओ व पवन सारस्वत बीपीएम ने संचालन किया