कार से 7 पेटी अवैध शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

कार से 7 पेटी अवैध शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। उपखंड के भानीपुरा पुलिस ने भानीपुरा पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी के दौरान एक कार से सात पेटी अवैध ढोला मारू देसी शराब के साथ सावर निवासी 2 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राय सिंह सुथार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर भानीपुरा पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ की ओर से आई एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 7 पेटी अवैध ढोला मारू देसी शराब मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सावर निवासी 26 वर्षीय राकेश पुत्र हरिराम मेघवाल और 32 वर्षीय साहबराम पुत्र लालचंद मेघवाल को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं एक कार को भी पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी राय सिंह सुथार सहित पुलिस थाने के एएसआई रामेश्वरलाल, कांस्टेबल अनिल कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, नितेश कुमार, जयसिंह, पवन कुमार, राजेंद्र प्रसाद की भूमिका रही हैं।