सस्ती ब्याज दरों पर होंगे ऋण उपलब्ध

सस्ती ब्याज दरों पर होंगे ऋण उपलब्ध


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। भारत सरकार की ओर से संचालित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित व विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त व विकास निगम, राष्ट्रीय विकलांग वित्त व विकास निगम व राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित व विकास निगम वित्त वर्ष 2024-25 के ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 दिसम्बर 2024 तक आमंत्रित किए गए है। निगम की विभिन्न योजनाओं में 40 हजार से 10 लाख तक के ऋण 4 से 8 प्रतिशत ब्याज दरों पर 20 त्रैमासिक किश्तों में वसूल करने की शर्तों के अधीन स्वीकृत किया जाता है। परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम अरविन्द कुमार ओला ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति अन्तिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आवेदक की वार्षिक आय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 लाख रूपए, सफाई कर्मचारियों व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है। आवेदक पर किसी ऋणदात्री संस्था का ऋण बकाया नही होना चाहिए। आवेदक की ओर से ऋण आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (ऋण आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता जन आधार में अपडेट होना चाहिए), जाति प्रमाण पत्र जिसमें टोकन नम्बर अंकित हो, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल नही हो तो आय प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में जो कि 6 माह से अधिक पुराना न हो, अदेय प्रमाण पत्र व परियोजना विवरण दस्तावेज सहित ऑनलाईन आवेदन अनुजा निगम के पोर्टल पर ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते है। उन्होने बताया कि कार्यालय स्तर पर नियमित रूप से ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी। आवेदन करने उपरान्त आप अपने आवेदन की स्थिति पोर्टल पर स्वयं ज्ञात कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) अनुजा निगम कार्यालय झुंझुनू कमरा नम्बर 28 से प्राप्त की जा सकती है।