आदर्श विद्या मंदिर के हर्षित जाँगिड़ का जेईई एडवांस में सलेक्शन पर विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मानित

आदर्श विद्या मंदिर के हर्षित जाँगिड़ का जेईई एडवांस में सलेक्शन पर विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मानित


मण्डावा ।
मण्डावा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के पूर्व छात्र हर्षित जाँगिड़ पुत्र महेश कुमार जाँगिड़ एवं उषा देवी पीपल का बास का जेईई एडवांस में सलेक्शन हुआ। हर्षित के आल इंडिया ओबीसी रैंक 8826 रही है। 
हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों के साथ साथ विद्यालय परिवार को दिया है। 
हर्षित का कहना है कि विद्यार्थी अभ्यास करने से लेकर प्रयास करने तक विद्यालय एवं परिवार ही उसको अभिप्रेरित करते है। विद्यालय समय में बेसिक्स अच्छे तरीके से क्लियर करना आगे इन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में लाभदायक होता है। हर्षित ने बताया कि नियमित अभ्यास का महत्व उसने आने दादाजी पूर्व प्रधानाचार्य चिरंजीलाल की जाँगिड़ से सीखा और उसी के कारण आज वे इस सफलता को प्राप्त कर सके है।

विद्यालय निदेशक अभिषेक तेतरवाल ने हर्षित की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए समस्त परिवारजनों एवं विद्यार्थी को शुभकामनाएँ प्रेषित की। उन्होंने हर्षित की सफलता के लिए कहा कि हर्षित अपने गाँव पीपल का बास का प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त कर इंजीनियर बनने वाला विद्यार्थी है जो कि सभी के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय परिवार हर्षित के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।