आरयूआईडीपी में महिला इंटर्नर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

आरयूआईडीपी में महिला इंटर्नर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मण्डावा ।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना में इंटर्नस छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कुमार सैनी के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता संजू पूनिया के मार्गदर्शन में पीआईयू मंडावा में महिला इन्टर्नस को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया।
महिला इन्टर्नस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैप आरयूआईडीपी जयपुर से आये ट्रेंनिंग एक्सपर्ट राकेश नाथ तिवारी ने महिला इंटर्स को परियोजना के विकास कार्यों के बारे में छात्राओं को इंजीनियरिंग के अलावा सामाजिक एवं सामुदायिक मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत बतायी ताकि जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके। साथ ही इंटर्नशिप की गंभीरता की ओर ध्यान देने के लिये इंटनर्स को प्रेरित किया और कार्य के दौरान आम नागरिक की जागरूकता व श्रमिक सुरक्षा के पूरे मापदण्डो को सीखने की सलाह दी। महिलाओं की भागीदारी बढाने हेतु महत्वपूर्ण चरण है जिससे इंटनर्स को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होने से आत्म विश्वास बढेगा। ज्ञात रहे कि एशियाई विकास बैंक से वित पोषित है व एडीबी की जेण्डर पॉलिसी के तहत इंजीनियरिंग की छात्राओ को इस प्रकार के प्रशिक्षण देकर इस क्षेत्र में उनकी सहभागिता को बढावा देना है। सहायक निर्माण प्रबन्धक विजयपाल ने इंटर्नर्स को याद दिलाया कि फील्ड में क्रियान्वयन से पहले प्रोजेक्ट के जो दस्तावेज तैयार किये जाते है उन पर भी क्षमता हासिल की जानी चाहिये।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महिला इंटर्स के लिये यह संपूर्ण अनुभव जीवनोपयोगी होगा। इस अवसर पर सामुदायिक विकास अधिकारी अनिल रुहेला व सोशल सैफगार्ड योगेश शर्मा ने बताया की रूडिप में इंजीनियरिंग कार्यों के अलावा जेंडर समानता, पर्यावरण एवं सामाजिक सुरक्षा के कार्य भी किये जाते है। मंडावा में इंटर्नशिप कर रही महिला इंटर्नर्स अमीशा धाभाई, सृष्टि सिंघल, निशा सैनी तथा प्रियंका ने भाग लिया।