विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा में खेलों के साथ साथ मानवतावादी व वैज्ञानिक दृष्टिकोण की अधिक से अधिक आवश्यकता - आईजी किशन सहाय
मण्डावा ।
आज जमाना केवल पर्सेंटेज का नहीं, बल्कि शिक्षा के साथ ही विद्यार्थी के ऑल राउंड डेवलपमेंट का है। आज के समय कोई भी विद्यार्थी केवल उच्च अंकों के भरोसे सफल नहीं हो सकता। आज वही व्यक्ति सफलता पा रहा है जो शिक्षा के साथ साथ खेल, डांस, म्यूजिक, टेक्नोलॉजी सहित अन्य गतिविधि में भी अपना हुनर रखता है। उक्त विचार आईजी किशन सहाय ने व्यक्त किए। वे शनिवार शाम को करणी कृपा शिक्षण संस्थान मंडावा में आयोजित आगाज एनुअल फंक्शन और मेरिट सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि छात्र/छात्राओं, अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्र छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा में खेलों के साथ साथ मानवतावादी व वैज्ञानिक दृष्टिकोण की अधिक से अधिक आवश्यकता है। समारोह में पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो निरंतर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करे, और विद्यार्थी के चरित्र का निर्माण करे। शिक्षको का फोक्स नई शिक्षा नीति के आलोक में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने पर हो, शिक्षा वहीं सार्थक है जो विद्यार्थियों के जीवन को गढ़े। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष सज्जन मिश्रा ने की। महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनूं के अतिरिक्त निदेशक संजय कुमार, पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी, जीएसटी इंस्पेक्टर बृजलाल बारोटिया, सीआरपीएफ के पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. कमल मीणा, शिक्षा विभाग दिल्ली के ईवीजीसी आमिर खान, गायनोलोजिस्ट डॉ. प्रियंका बुडानियां, बराला हॉस्पिटल चौमूं के संचालक डॉ. बाबूलाल बराला, इंस्पेक्टर पीके मस्त आदि मंचासीन अतिथि थे। संस्था निदेशक गणेशसिंह शेखावत, बनवारी लाल भादूपोता, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर दिशांत, पैपसिंह शेखावत, भीमसिंह, कैलाश सिंह राठौड़, कविता जांगिड़, पूजा जांगिड़, यशपाल गोदारा, सरिता शर्मा, सिमरन गाड़ोदिया, मयंक सैनी, आचार्य सुरेंद्र भूषण, कोमल आदि ने आगन्तुक मेहमानों का माला व साफ पहनाकर तथा बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं, 8वीं व 5वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं स्टेट व नेशनल खेलों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके खिलाडि़यों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन जेनिफर खान व हिमांशु शर्मा ने किया। कृति खांडल व हितेश पचार के नेतृत्व में अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अंत में संस्था चेयरपर्सन किरण भादूपोता, निदेशक गणेश सिंह शेखावत, मनोज भादूपोता, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर दिशांत ने सभी का आभार व्यक्त किया।