अंगददेव सिंह को अध्यक्ष बनने पर खुशी
मण्डावा ।
सादुल एजुकेशन ट्रस्ट , झुंझुनूं के नव निर्वाचित अध्यक्ष मण्डावा ठाकुर अंगददेव सिंह के आज रविवार को मण्डावा आगमन पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम सैनी के नेतृत्व में कस्बे के गण मान्य लोगों ने अंगद बन्ना को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम सैनी,पार्षद इब्राहिमरंगरेज, हरिराम नायक, धनीराम रेगर,गिरवर सिंह चूड़ी,पूर्व सरपंच भंवर सिंह तेतरा आदि मौजूद थे।