चिराना और पहाड़िला में लगे महंगाई राहत शिविर ..
दोनों शिविरों में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की शिरकत...
उदयपुरवाटी।
चिराना और पहाड़िला में लगे महंगाई राहत शिविर। शिविरों में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने की शिरकत।विधायक शर्मा के शिविर में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने साफा व मालाएं पहनाकर की विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी।
विधायक डॉ. शर्मा ने आमजन को वितरित किए गारंटी कार्ड
चिराना में सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच मो. इकबाल के नेतृत्व में हुआ स्वागत। शिविर में बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों ने महंगाई राहत से जुड़ी 10 योजनाओं में करवाया पंजीकरण
प्रधान दिनेश सुंडा, एसडीओ सुमन सोनल व एसीईएम दमयंती कंवर रहे साथ। चिराना प्रिंसीपल सुरभि गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने विधायक डॉ. शर्मा को भेंट किया अभिनंदन पत्र। विधायक डॉ. शर्मा ने योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "डार्क जोन के बावजूद पहाड़िला में पेयजल विस्तार का काम हुआ"पहाड़िला अलग पंचायत बनी तो विकास की रफ्तार बढ़ी"सड़कों के निर्माण में ग्रामवासियों के सहयोग की जरुरत"परिवारों में सौहार्द बनाएं रखें और क्षेत्र के विकास में सहयोग करे।इस दौरान में नायब तहसीलदार भागीरथमल, बीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़, श्योपाल सिंह निर्मल, डॉ. अरुण शर्मा, गौरीशंकर सैनी, समद लोहार, डॉ. त्रिलोक सिंह शेखावत, वशीर काजी, राकेश अग्रवाल, जीवराज सिंह शेखावत, शिवकुमार चौमाल, शमीम व्यापारी, राजवीर सिंह शेखावत, मनस्वी शर्मा, राजेश सिंह, सिराज लोहार, रवि सैन समेत अनेक लोग रहे मौजूद