राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा की बैठक आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर बनी सहमति

राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा की बैठक आयोजित  बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर बनी सहमति

जयपुर

राजस्थान हैहयवंशी कलाल महासभा की पंचम कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई बैठक की शरुआत भगवान सहस्त्रार्जुन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। बैठक में सहस्त्रार्जुन भवन जयपुर पर हरिश्चंद्र धनेटा द्वारा शिव मंदिर, सहस्त्रबाहु जयंती मनाने, महासभा के संविधान संशोधन के लिए कमेटी बनाने बोर्ड परीक्षा में 90 % से ऊपर अंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्रा सम्मान व महासभा अध्यक्ष कन्हैया लाल पारेता द्वारा राजस्थान में सहस्त्रार्जुन कलाल बोर्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने व महिला अध्यक्ष माया सुवालका ने समाज के सभी वर्गों को केंद्र के पोर्टल पर जोड़ने के लिए पिछड़ा आयोग अध्यक्ष से मिलकर विज्ञप्ति देने पर सहमति बनी।   वही बैठक के दौरान समाजसेवी शिवचरण हाडा ने कहा की बच्चों के प्रति समर्पित रहे बच्चे जब आगे बढ़ेंगे तो हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा और हमारा राष्ट्र भी आगे बढ़ेगा। 
बैठक के दौरान रमेश कुमार मालवीय जोधपुर, राजेंद्र मेवाड़ा जोधपुर, रमेश जायसवाल सोनू ट्रेवल्स जयपुर, नवल किशोर सेठी मेडिकल होलसेल लवाण जयपुर, गणेश माहुर चांदनी वाले जयपुर, इन्होंने आजीवन सदस्यता ग्रहण की एवं डॉक्टर ओमप्रकाश  सांगानेर ने एक कमरा अपने माता-पिता की समृद्धि में बनाने की घोषणा की और श्रीकृष्ण सेठी ने पांचो  नवनिर्मित पांचो कमरों में एलइडी 32 इंच लगाने की घोषणा की। 
इस अवसर पर अध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता, महामंत्री उत्तमचंद चौधरी, मुकेश कलाल, डॉ पुखराज चौहान, महिला अध्यक्ष माया सुवालका, शिवचरण हाडा, पूर्व विधायक हंगामी लाल मेवाड़ा, नारायण पटेल, गिरवर नेमीचंद पवार, आनंद मेवाड़ा, कमल किशोर जायसवाल, जीएन जायसवाल, राजपाल सिंह, सत्यनारायण, घनश्याम जायसवाल, लोकेश चौधरी, महेश जायसवाल, राकेश सेठी, डॉ ओमप्रकाश, नवल किशोर, रामेश्वर जायसवाल, विजय कटारा, बीना जायसवाल, सुमन जायसवाल, टीशा धारवाल, रामस्वरूप मेवाड़ा, सभापति जगदीश स्वरूप मेवाड़ा, सीताराम केकड़ी, सत्यनारायण मेवाड़ा, ललित सुवालका, सुधीर सेठी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। मंच संचालन महामंत्री उत्तम चन्द चौधरी ने किया।