टौबेको फ्री अलवर अभियान को लेकर रैली हुई आयोजित

टौबेको फ्री अलवर अभियान को लेकर रैली हुई आयोजित

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में 02 जनवरी, 2023 से शुरू किये गये 40 दिवसीय "टौबेको फ्री अलवर" अभियान को लेकर जिले में तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों को होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढाने के लिए दिनांक 10.02.2023 को प्रातः 8.00 बजे नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली जिला प्रमुख बलबीर सिंह छील्लर एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. महेश बैरवा ने रैली को हरि झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि रैली में "टौबेको फ्री अलवर" अभियान की जानकारी एवं जागरूकता बढाने के लिए तख्तियां, बैनर एवं माईक से प्रचार प्रसार किया गया तथा रैली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से रवाना होकर नगली सर्किल, एसएमडी सर्किल, मोती डुंगरी होते हुये इन्दिरा गांधी स्टेडियम में जाकर संपन्न हुई जहां पर तम्बाकू के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
इस अवसर पर डॉ. मोहसिन खान, नर्सिंग के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, सुनिल कुमार, डूंगाराम, अनिल सुरेला, सरस्वती कांत शर्मा, आसुतोष शर्मा, पदम यादव, विष्णु शर्मा, राजेन्द्र अरोडा, बनवारी लाल गुर्जर, रेणु, प्रेमलता, निशा, नरेश गुप्ता, शशि शेखर मिश्रा, संदीप यादव, तरूण गौतम, अंकित कुमार, राजेश जायसवाल आदि उपस्थित रहें।