डॉ. मुखर्जी का जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित रहा - इजी. ढूकिया

मण्डावा ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष इजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा है कि प्रख्यात विचारक और जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित कर दिया था । उनका ऊर्जावान व्यक्तित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा ।
ढूकिया आज रविवार को मण्डावा स्थित होटल सिंघासन के प्रांगण में डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित पुष्पाजंलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे ।
ढूकिया ने कहा कि मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की प्रगति और गौरव के लिए समर्पित कर दिया । भारत की संप्रभुता की रक्षा और शिक्षा जगत के लिए उनका कार्य अविस्मरणीय है । मुखर्जी का त्याग और समर्पण हर भारतीय को राष्ट्र को सर्वोपरि रखने और अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए प्रेरित करता रहेगा ।
मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर याद करते हुए ढूकिया ने कहा, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक निशान, एक विधान, एक प्रधान’ का नारा देकर जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाने के संघर्ष में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय संस्कृति का यह सितारा हमेशा चमकता रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र प्रथम के मार्ग पर ले जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल प्रमुख मोहनलाल सैनी ने की । इस अवसर पर मण्डावा जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष नारायण कुमावत, पूर्व पार्षद कैलाश पिपलवा, महेश पंवार,अयूब खत्री, सत्यनारायण शर्मा, एसएन इंदोरिया, आलोक शर्मा उर्फ बबलू, संजय पंवार, ज्ञानचन्द कुमावत,बाबूलाल सैनी, पार्षद संदीप परिहार, अंकित शर्मा व रजत चन्देलिया सहित अनेक भाजपाई मौजूद थे ।