आंधी थाना से मात्र 500मीटर की दूरी में चोरी की वारदात  रात्रि में पुलिस गश्त की खुलती पोल 

आंधी थाना से मात्र 500मीटर की दूरी में चोरी की वारदात   रात्रि में पुलिस गश्त की खुलती पोल 


आंधी। आंधी थाना क्षेत्र में शनिवार को दौसा मनोहरपुर हाइवे पर थाना मोड़ के पास मोटर वाइंडिंग की दुकान में लाखों की चोरी हो गई। पीड़ित नेहरू लाल कुमावत पुत्र रामकरण कुमावत कुमावतो की ढाणी थली थाना आंधी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मोड़ पर मेरी मोटर वाइंडिंग की दुकान है जिससे मोटर बांधने के लिए नये काॅपर वायर  के बंडल व पुराना काॅपर वायर स्टाक रखा हुआ था शनिवार को मेरे दुकान बंद कर घर चले जाने के बाद अज्ञात चोरों ने रात्रि को  करीब 10:30 बजे शटर तोड़कर लगभग 160किलो पुराना वायर व 470किलो नया अलग अलग नम्बरों का वायर के बंडल जिनकी कुल अनुमानित कीमत 5.50लाख लगभग चोरों द्वारा चोरी कर ले गए। जिसकी सुबह पड़ोसी व्यापारियों द्वारा सूचना देने पर मुझे पता चला ,मेरी परिवार की आजीविका का एक मात्र जरीया मेरी दुकान है इसलिए जल्द से जल्द चोरों का पता लगाकर चोरी किये गये सामान को बरामद करवाने का कृष्ट करें।

व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन -  

 क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों का खुलासा कर माल बरामद करवाने को लेकर व्यापार मंडल एनएच 148 आंधी ने आंधी थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के सदस्यों ने बताया कि आंधी कस्बे व हाइवे पर आये दिन चोरियों की वारदात हो रही है, परन्तु किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ ,ना ही माल बरामद हुआ , शनिवार रात्रि को भी  व्यापारी नेहरू कुमावत की दुकान में लाखों की चोरी हुई है। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराया जाता है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर चोरों को पकड़ कर माल बरामद करवाये। 2 दिवस में चोरी का माल  बरामद नहीं होने पर व्यापार मण्डल के सभी व्यापारियों द्वारा थाने पर धरना दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं पुलिस प्रशासन की होगी।