ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक की बौखलाहट: एलओसी पर बमबारी तेज, गांव खाली; लोग बोले- घर तबाह हुए, पर पाकिस्तान को सबक मिल गया

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट भरी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 7 मई की सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, पुंछ और आसपास के बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तान लगातार बमबारी कर रहा है। कुपवाड़ा के चौकीबल गांव में पूर्व डिप्टी सरपंच वशीर अहमद लोन ने बताया कि उनके गांव में पाकिस्तानी चौकियों से 8 बम गिराए गए। मकान और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, लेकिन किसी की जान नहीं गई। हालांकि, डर का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन कर रहे हैं।
पुंछ सेक्टर में स्थिति ज्यादा गंभीर रही, जहां एक भारतीय जवान शहीद हुआ और 12 से ज्यादा आम नागरिकों की जान चली गई। करीब 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई गांवों में बमबारी से भारी नुकसान हुआ है। लोग बंकरों में छिपे हुए हैं, स्कूल और बाजार बंद कर दिए गए हैं।
इस बीच स्थानीय लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि यह जरूरी था। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जनता कहती है— *"हमारे घर जरूर उजड़े, लेकिन पाकिस्तान को अब जवाब मिल गया।"*