वार्ड पार्षद द्वारा सफाई एवं अन्य कार्यों में भेदभाव करने को लेकर ईओ के नाम सौंपा ज्ञापन..
उदयपुरवाटी।किसान नेता धनाराम सैनी के नेतृत्व में ईओ के नाम जेईएन अनिल वाल्मीकि को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया कि वार्ड नंबर 11 के पार्षद अपने चहेते वोटरों के गली ,रास्तों में सफा करने देता है व अन्य लोगो के कार्यों में भेदभाव करता है।नगरपालिका द्वारा सार्वजनिक रास्तों में साफ सफाई बिना भेदभाव से की जानी चाहिये। वार्ड नं 11 के पार्षद अपने मतदाता के अलावा अन्य लोगो के आम रास्तों में से सफाई कर्मचारियों को सफाई करने से मना कर देता है। ढाणी कोठाला कुआं के आम रास्ते पर नगर पालिका स्ट्रीट लाइट का एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है जो कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।साथ ही साफ सफाई व पोल की बार-बार नगर पालिका में शिकायत के बावजूद इसे नहीं हटाया जा रहा। वार्ड में सभी रास्तों में सफाई व्यवस्था बिना भेदभाव के दुरुस्त करने की मांग की। अन्यथा वार्ड के लोग आंदोलन करने की बात कही। इस दौरान महेश सैनी ,सुमन मीणा ,पंकज सैनी, अजय कुमार सैनी, अंकित तवर ,विकास सैनी ,पिंटू, भंवरलाल ,सरोज, सत्य प्रकाश, ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण सैनी, सुभाष ,राजेंद्र, पार्षद तेजस कुमार छिपा, शिवदयाल स्वामी,पार्षद प्रतिनिधि बलाराम सैनी, विनोद कुमार ,मंगलचंद, रणजीत सैनी, विनीता देवी, अनीता देवी,राज कुमारी ,विमला देवी ,सोहनलाल ,महेंद्र सैनी, सुवालाल सैनी, विक्रम ,सरदार सैनी ,राजवीर ,पन्नाराम सैनी ,कमलेश कुमार ,राकेश कुमार ,आदि के हस्ताक्षर अंकित है।