राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने किया नवनियुक्त कार्यक्रम अधिकारियों का सम्मान।  मुकेश नगाइच संरक्षक नियुक्त किये गए।

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने किया नवनियुक्त कार्यक्रम अधिकारियों का सम्मान।   मुकेश नगाइच संरक्षक नियुक्त किये गए।


 
धौलपुर राजस्थान। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या कार्यक्रम के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान धौलपुर में हाल ही में पदस्थापित कार्यक्रम अधिकारी के पद पर कार्यग्रहण करने वाले राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा डॉ रनजीत मीणा एवं कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार नगाइच का फूलमाला एवं साफा पहनाकर संगठन की ओर से गर्मजोशी से स्वागत सम्मान किया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री चंद्रभान चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर,राकेश प्रजापति,जिला अध्यक्ष भगवान सिंह मीना, उपाध्यक्ष चौल सिंह,प्रदेश वृक्षमित्र राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत धौलपुर नरेंद्र यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की और संबोधित करते हुए कहा कि दोनों की सेवाएं बहुत ही सराहनीय रही है। आगे भी इनकी सेवाएं शिक्षा विभाग के लिए गौरवशाली रहें इसकी सभी ने कामना की। महादेवी बघेला,मधु यादव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया। संगठन की ओर से कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा मुकेश नगाइच को राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का संरक्षक नियुक्त किया गया है । नगाइच के संगठन में आने से संगठन को गति मिलेगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी हाल ही राज्य अवार्ड के लिए चयनित परवेज खान को बधाई व शुभकामनाएं देकर जयपुर के रवाना किया है। प्रदेश महामंत्री,जिला अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सम्मानित होकर आने पर परवेज खान का गर्मजोशी से संगठन की ओर से सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर
चौल सिंह अरौदा,राकेश प्रजापति,कुलदीप सिंह ,ओमप्रकाश,सुरेशचंद,साहब सिंह मौर्य, विवेक भास्कर,अनिल कुमार, नरेंद्र यादव, मधु यादव, लाखन सिंह, गंगाराम गुर्जर, महादेवी बघेला, अशोक शर्मा, संजय गुप्ता, भानूप्रकाश वर्मा , राहुल बघेला सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रनजीत मीणा एवं मुकेश नगाइच ने संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।