तालुका विधिक सेवा समिति के नेतृत्व मे प्री काउन्सलिंग कैंप का किया गया आयोजन।
बाड़ी धौलपुर राजस्थान। पंचायत समिति बाड़ी तालुका विधिक सेवा समिति बाड़ी के निर्देशानुसार प्री काउन्सलिंग कैंप एवं मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री नीरज कुमार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बाड़ी) अध्यक्षता श्रीमान उपखंड अधिकारी बाड़ी यशवंत मीणा द्वारा की गई शिविर मे श्री महेन्द्र कुमार डीएसपी बाड़ी,श्री रामजीत सिंह विकास अधिकारी बाड़ी,श्री होतम सिंह खटाना अध्यक्ष वार एसोसिएशन बाड़ी द्वारा कानून व्यवस्था, यातायात नियम,लोक अदालत एवं कानून की जानकारी एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कि किन किन योजनाओं मे कब लाभ ले सकते हैं इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाई वितरित की गई कृषि विभाग द्वारा PP यंत्र के तहत PP यंत्र मौके पर वितरित किए गये आयुर्वेदिक विभाग द्वारा परामर्श व औषधन वितरण किया गया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयरन,जिंक,ORS की पाउचों का वितरण किया गया नगर पालिका बाड़ी द्वारा भूमि रूपांतरण व 69 A के 28 पट्टों का वितरण किया गया जलदाय विभाग द्वारा लीकेज ठीक करवाई गई सांख्यिकी विभाग द्वारा जन आधार शिथिलता दी गई समाज कल्याण विभाग द्वारा पालन हार, उपकरण,ट्राई साइकिल, एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 82 हजार का चैक वितरित किया गया पंचायती राज द्वारा जन्म, मृत्यु विवाह पंजीकरण जन आधार के 939 लाभार्थियों को लाभ दिया गया इसके अलावा न्यायालय मे पेंडिंग केसिज की प्री काउन्सलिंग श्री रनवीर सिंह अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट संख्या 01 द्वारा की गई एवं राजस्व न्यायालय मे पेंडिंग केसिज एवं प्री काउन्सलिंग प्रकरण की सुनवाई नायब तहसीलदार बाड़ी द्वारा की गई शिविर मे श्रीमती कमलेश देवी चेयरमैन नगर पालिका बाड़ी,श्री दाऊदयाल शर्मा CBEO बाड़ी,श्री लक्ष्मण सिंह थानाधिकारी बाड़ी,श्री मुकेश कौशिक सचिव वार एसोसिएशन बाड़ी,श्री राजेश शर्मा व्याख्याता बाड़ी, सरपंच गण, पार्षद गण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास अधिकारी गण, न्यायिक कर्मचारी गण, एवं नगर पालिका बाड़ी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।