चूरू का विकास ही हमारा मुख्य ध्येय-शमशेर भालू खान
चूरूः सैनिक बस्ती स्थित कार्यालय में रविवार को शमशेर भालू खान ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा और चूरू के विकास के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि चूरू का विकास ही हमारा मुख्य ध्येय है। पत्रकारों द्वारा कांग्रेस से टिकट मांगने के बारे में पूछने पर खान ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। ना ही लोकल या बाहरी हमारा मुद्दा है, पार्टी जिसको भी टिकट देगी। हम उसके साथ रहेंगे। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि 05 सितंबर 2023 से महरावणसर से शुरू हो रही यात्रा कुनसीसर, प्रेमनगर, बालरासर, ढाढरिया चारणान, ढ़ाढ़रिया बणिरोतान होते हुये धोधलिया में विश्राम करेंगी। यह यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में चूरू विधानसभा क्षेत्र के 113 गांव और ढाणियों सहित 80 वार्डों से होकर 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पूर्ण होगी। कांग्रेस की टिकट मांगने वाले अन्य व्यक्तियों से संबंधों के बारे में पूछने पर भालू खान ने बताया कि हमने सभी 31 लोगों से व्यक्तिगत मिलकर यात्रा में सम्मिलित होने के लिये आग्रह किया।