प्रहलाद भगत को गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव नियुक्त किया

जयपुर टाइम्स
चाकसू- एमबीसी वर्ग को मजबूती देने के लिए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति में विस्तार किया गया। प्रदेश भर में प्रदेश सचिव बनाकर संगठन को मजबूत करने एवं समाज हित के लिए कार्य करने के युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं चाकसू से गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भगत को नियुक्ति किया गया। इस उपलक्ष्य में गुर्जर समाज चाकसू द्वारा नव नियुक्त प्रदेश सचिव प्रहलाद भगत का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रहलाद भगत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एमबीसी वर्ग के पितामह स्व. कर्नल बैंसला के विचारों को जन जन तक पहुंचाकर समाज की मुख्यधारा से वंचित रहे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनीतिक उन्नयन के लिए सदैव कटिबद्ध होकर कार्य करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान गुर्जर समाज चाकसू अध्यक्ष रामसहाय रावत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर, भामाशाह किशन लाल गुर्जर, बद्री बडिया, जगदीश कोली, विजयलाल डोई, हरी लसाडिया, बाबूलाल गुर्जर, जगदीश बड़ली, किशन खाटरा, सुरेन्द्र अमावता सहित अन्य समाज के प्रबुद्ध जन एवं युवा उपस्थित रहे।