राजनैतिक अधिकारों को लेकर राठौर समाज का होगा अधिवेशन।
धौलपुर राजस्थान। राठौर युवा संघर्ष मंच भारत की राजस्थान इकाई द्वारा अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 सितंबर को एस के गार्डन, एबी रोड़ धौलपुर पर सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है,राजस्थान प्रदेश के बिभिन्न जिलों के साथ-साथ मध्यप्रदेश, हरियाणा ,दिल्ली,उत्तरप्रदेश से राठौर समाज के प्रमुख लोग धौलपुर अधिवेशन में पधार रहे है आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन में मुख्य रूप से राठौर समाज की राष्ट्रीय पहचान निर्माण के लिए चिंतन कर,राठौर समाज की राजनैतिक भागीदारी के लिए मंथन किया जाएगा,वर्तमान में राठौर समाज में युवाओं की भागीदारी से संघठन निर्माण किये जाने को लेकर गहन चिंतन के साथ,राठौर समाज को शिक्षा एवं प्रसाशनिक क्षेत्र में स्थान दिलाने के साथ राठौर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सामाजिक संघठन की संरचना के माध्यम पोषित करने पर विचार विमर्श किया जाएगा।राठौर समाज की मजबूत राजनैतिक भागीदारी की योजनाओं के लिए धौलपुर में प्रथम अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है|राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक राठौर जिला अध्यक्ष डाक्टर दाऊदयाल राठौर,महामंत्री कुश राठौर(राजाखेड़ा) द्वारा राजस्थान राठौर समाज से अपील है की राठौर समाज को राजनैतिक भागीदारी के लिए आयोजित अखिल भारतीय राठौर युवा अधिवेशन कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाये।