अलवर जिला व्यापार महासंघ के द्वारा शिवाजी पार्क में हुआ हर वार्ड- हर घर पौधारोपण कार्यक्रम
अलवर। जिला व्यापार महासंघ की ओर से पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए अलवर शहर में चलाई जा रही मुहिम हर वार्ड हर घर पौधारोपण कार्यक्रम में तिजारा फाटक पुलिया के नीचे मेन रोड शिवाजी पार्क पर 11 पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अलवर (दक्षिण) के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता थे, सर्वप्रथम महासंघ के जिलाध्यक्ष रमेश जुनेजा एवं महामंत्री मुकेश विजय के द्वारा उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। शिवाजी पार्क व्यापार समिति के अध्यक्ष अशोक अवस्थी के द्वारा नगर निगम पार्षद अशोक पाठक, सुदेश खांभरा ,सतीश यादव को दुपट्टा उड़ा कर उनका अभिनंदन किया।
महासंघ के महामंत्री मुकेश विजय ने बताया कि मानसून सीजन में चलने वाली इस मुहिम के दौरान 11 पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम को शुरू किया गया, जिसमें सरस, वट वृक्ष, पीपल, नीम कटारा ,कड़वा बादाम, अंजीर, अशोक आदि के पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में महासंघ की ओर से जिलाध्यक्ष रमेश जुनेजा, जिला महामंत्री मुकेश विजय, पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक महेश खंडेलवाल, बिहारी पाराशर, अखिलेश गर्ग, अशोक अवस्थी ,राजा कोरजानी , रिंकू अरोड़ा ,दिनेश जादौन, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, विजय अरोड़ा, नरेश गर्ग, प्रदीप सोनी ,वैध पंकज शर्मा, जे पी चौधरी, गोविंद सैनी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।