विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला हुई आयोजित
अलवर। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर स्केल लॉ कॉलेज अलवर में 'स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के माध्यम से उपभोक्ता सशक्तिकरण' थीम पर जिला स्तरीय संगोष्ठी / कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की सचिव श्रीमती मीना अवस्थी ने अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान में उपभोक्ता मामलों की वृद्धि को देखते हुए उपभोक्ता प्ररकण अदालत में सुनवाई से पूर्व मध्यस्थता और राजीनामे का अवसर देकर निस्तारित करने चाहिए। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधान और प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ।
जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस उपभोक्ताओं के अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करने, उनकी जरूरतों का सम्मान करने और उनके संरक्षण का अवसर है। ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत प्रदूषण रहित, तुलनात्मक रूप से कम लागत वाले और अधिक रोजगार का सृजन कर सकते है। इसलिए संपोष्यता और सुरक्षा प्रदान करने वाली स्वच्छ ऊर्जा को बढावा देकर ही वर्तमान ऊर्जा संकट का समाधान किया जा सकता है। उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरणविद् राजेश कृष्ण सिद्ध ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधान उपभोक्ता परिषदों की कार्यप्रणाली और वर्तमान ऊर्जा संकट के दौर में स्वच्छ ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने उपभोक्ता संरक्षण विषय पर मूट कोर्ट में अभिनय के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, सदस्य दीपशिखा मीना, सरोज शर्मा, ग्राहक पंचायत के सुनील जैन, नरेन्द्र शर्मा, स्केल कॉलेज के चेयरमेन एस. यादव, प्राचार्य डॉ0 विनोद शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी विनोद जुनेजा, अशोक कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।