सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

अलवर

प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अलवर में सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी) का समापन समारोह आयोजित किया गया। सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा जिले भर में स्कूली कॉलेज छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित किए जाने के साथ विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम जन को जागरुक कर नियमों के पालन का संदेश दिया गया  इसके अतिरिक्त जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर बेसिक लाईफ सपोर्ट सिस्टम पर व्याख्यान एवं कार्यशालाएं आयोजित की गई  गैर-मोटर चालित वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई  नारी - चौपाल  पर उपस्थित महिलाओं को भी इस संबंध में सड़‌क सुरक्षा बाबत जानकारी दी गई  जिला परिवहन अधिकारी द्वारा भी सड़क सुरक्षा के छोटे-छोटे नियमों की पालना हेतु प्रेरित किया गया। सप्ताह के दौरान इस क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले कार्मिको एव प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए अंत में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा उपस्थित आम-जन से यह अपील की गई कि वे यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी नियम -पालन हेतु प्रेरित करें। यदि कोई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति सड़क पर नजर आए तब भले मददगार बन कर उसे आवश्यक मदद करें और निकतम चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाकर जीवन - बचाने में सहयोग करें