अलवर में होगा डांस टू डोनेट कार्यक्रम (चैरिटी शो) 29 अप्रेल को
- 10 हजार युवा करेंगे एक साथ डांस
अलवर। लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने के लिए अलवर में 29 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय डांस डे पर डांस टू डोनेट कार्यक्रम (चैरिटी शो) का आयोजन होगा। जिसके जरिए एक ही बार में 10 हजार लोगों को डांस कराया जाएगा। जिसमें सबसे डांस की एवज में घरेलू चीज दान के रूप में ली जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजक मुकेश दास ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इस चैरिटी शो में सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स और अन्य कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। भाग लेने का कोई शुल्क नहीं है यानि नि:शुल्क रहेगा। डांस टू डोनेट एक मेगा डांस वर्कशॉप के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड हस्तियां सभी प्रतिभागियों के लिए एक लर्निंग सेशन आयोजित करेंगी।
- दान करने के लिए किया जाएगा नृत्य: आयोजक मुकेश दास ने बताया कि डांस टू डोनेट एक डांस वर्कशॉप है। जिसमें बाहर से आने वाली हस्तियां सभी प्रतिभागियों को फ्री डांस सिखाएंगी। जिसमें बच्चे और सभी डांस प्रेमी हिस्सा लेंगे और फ्री में डांस सीखेंगे। सभी प्रतिभागी जो चाहे दान कर सकते हैं, चाहे वह पानी की बोतल हो, कपड़े, किताब-कापी, बैग, जूते, चप्पल, खिलौने या पैसे दान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अलवर शहर के विभिन्न संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य जरूरतमंद लोगों जैसे बेघर, झुग्गी-झोपडियों में रहने वाले और अन्य जरूरतमंदों को दान की गई चीजें उपलब्ध कराएंगे।
आयोजकों का कहना है कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए सबसे ज्यादा प्रतिभागियों को डांस सिखाने की जरूरत है। जहां हम एक साथ 10 हजार प्रतिभागियों को डांस की ट्रेनिंग देंगे। जिसमें अलवर जिले के 300 से ज्यादा स्कूलए 50 से ज्यादा कोचिंग सेंटर्स और 10 से ज्यादा कॉलेज एवं अलवर के विभिन्न सोसाइटीज जैसे शालीमार, वंडर हाइट्स, असल टाउन, वीरा गार्डन, शहर के अलग-अलग कॉलोनी और गली मोहल्लों से शहरवासी भाग ले सकते हैं। पत्रकार वार्ता में पूनम शर्मा, शिखा तिवाड़ी भी मौजूद रहीं।