बढते साईबर क्राईम की रोकथाम हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

बढते साईबर क्राईम की रोकथाम हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

अलवर

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गुरुवार को प्रात: 09.00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पुलिस अन्वेषण भवन, अलवर में जिला पुलिस अलवर में बढ़ते साईबर क्राईम की रोकथाम हेतु निशीथ दीक्षित एडवोकेट एवं साईबर लॉ सलाहकार द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
निशीथ दीक्षित द्वारा जिला पुलिस अलवर में बढ़ते साईबर क्राईम सेक्सटॉर्शन, OLX बैंकिंग फाँड, पासवर्ड, सिक्योरिटी सिम पासवर्ड वाई-फाई पासवर्ड, फिसिंग ई-मेल, आधार कार्ड यूज करना, चाईल्ड पोनोग्राफी वॉटसअप फेसबुक, ए.टी.एम. कार्ड क्लोन एवं अन्य साईबर क्राईम में पुलिस अनुसंधान में सही साक्ष्य एकत्रित करना, अनुसंधान में जप्त किये गये उपकरण की एस.एफ. एल जाँच करवाना, सही माध्यम से सम्बन्धित नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करना IPDR. CDR पर अनुसंधान करना, IP ADDRESS इत्यादि पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर, सरिता सिंह अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर, सुरेश कुमार खींची अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर, सुशील कुमार आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत उत्तर अलवर, समस्त पुलिस उप अधीक्षकगण एवं थानाधिकारीगण, साइक्लोन सैल एवं साईबर पुलिस थाना के अधिकारी व कर्मचारियों सहित प्रत्येक पुलिस थाने से एक-एक कानि ने भाग लिया।