सांसद निधि से मुंडावर विधानसभा ग्रामीण पंचायतों में होंगे 1 करोड़ 12 लाख के कार्य अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने की घोषणा
अलवर। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुंडावर विधानसभा की विभिन्न ग्रामीण पंचायतों का अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने विधायक मनजीत चौधरी के साथ दौरा किया।
इस दौरान ग्रामीण चौपाल कार्यक्रमों के तहत केंद्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने विकास कार्य हेतु 1 करोड ₹12 लाख रू की सांसद निधि से घोषणा की। कार्यक्रमों के दौरान उनके द्वारा खरेंटा, सौरखा कला, मातौर, नंगली ओझा, पेहल रानोठ, रसगण, ततारपुर जिंदोली इत्यादि 12 ग्रामीण पंचायतों का दौरा किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्रीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है गांव गरीब दलित मजदूर किसान महिला बेरोजगार हर व्यक्ति को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मानते हैं कि जब तक देश का अन्नदाता मजबूत नहीं होगा तब तक देश प्रगति के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकेगा ,
इसी उद्देश्य से अनेकों जन कल्याणकारी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई गई हैं, जिनका लाभ लेते हुए आज देश का अन्नदाता मजबूती के साथ राष्ट्र के विकास और उत्थान में अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। देश आज विज्ञान प्रौद्योगिकी कृषि सहित हर क्षेत्र में विश्व के प्रमुख देशों में शामिल हो चुका है। आज हम याचक की भूमिका में नहीं अपितु दाता की भूमिका में विश्व में पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में केंद्र से आने वाला 1 रूपया लाभार्थी तक पहुंचते हुए 10 पैसे में बदल जाता था। एक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने करोड़ों देशवासियों के साथ धोखा किया जिसके कारण राष्ट्र की उन्नति और विकास में अनेकों बाधा उत्पन्न हुई, उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार भी आज उसी पथ पर है, जहां सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार के बड़े-बड़े पदों पर बैठे अफसर नेता आए दिन भ्रष्टाचार के चलते पकड़े जा रहे हैं ,
सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार के कारण पेपर लीक हो रहे हैं, योजनाओं में सरकारी पैसे को चपत लगाई जा रही है। बेरोजगार युवाओं व आम आदमी का हक उससे छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई एक दिन नहीं जब गहलोत सरकार के अफसर और नेता भ्रष्टाचार में पकड़े नहीं जा रहे हो, उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपनी सत्ता व चहेते नेताओं को बचाने के लिए,अपनी ही पार्टी के नेताओं को राजनीति की भेंट चढ़ा दिया। अलवर 12 मई के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर गहलोत को जनता की याद आ रही है , आशा है जल जीवन मिशन योजना में हुए बड़े घोटाले और अलवर की जनता को साढे 4 वर्षों तक पानी के लिए तरसाने के संदर्भ में जवाब अवश्य देंगे।