पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को किया नमन शाहिद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर की काव्यांजलि सभा

अलवर। भारतीय जनता पार्टी अलवर दक्षिण के द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण जैन के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर पुलवामा हमले की बरसी पर काव्यांजलि सभा रखी गई ।
कार्यक्रम संयोजक ललित पंवार व जिला सोशल मीडिया प्रभारी विजय कोली ने बताया मुख्यवक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा हम शहीदों के ही नही उनके परिजनों के भी ऋणी है देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने ईट का जवाब पत्थर से दिया और आतंकियों की शहादत का बदला लिया। अब देश बदल चुका है भारत घर में घुसकर मारता है देश आधुनिक हथियारों से तैयार है देश का नागरिक होते हुए ये जानकर खुशी होती है दूसरे देशों के लोग भी तिरंगा लेकर यूक्रेन युद्ध में सुरक्षित निकले। अध्यक्षता भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र गोयल ने की।
भाजपा शहर अध्यक्ष मनोज चौहान और रवि यादव ने कहा देश के जवान जब सरहद पर जागता है तब हम घरों में चैन से सोते है भाजयुमो महामंत्री भविक भाई जोशी और मोहन चौहान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा अग्निवीर बनकर देश को युवाओं को देश सेवा का मोका मिल रहा है।काव्यांजलि के द्वारा युवा कवि निखिल सैनी ने "तिरंगा मिल जाए वतन का ओढ़ने की लिए,
कुछ ऐसा करू मैं देश के लिए" तथा हिमांशु पारीक ने" नमन है तुझे जननी जो ऐसा लाल जना,
देश की शान में हो गया जो फना" कविता सुनाकर भावुक कर दिया।
कार्यक्रम में समाज सेवी भाजपा नेता प्रवीण अग्रवाल, भाजपा मीडिया सह संयोजक उम्मेद सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, यशोधान पराशर, एडवोकेट संदीप बेनीवाल अमित कश्मीरी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कुश कौशिक ,अमित जोगी ,जतिन छाबरा ,चतर सिंह गुर्जर मुकेश जायसवाल, नितिन कासलीवाल आदि मौजूद रहे।