जिला कलक्टर ने संवेदनशील रहकर त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने संवेदनशील रहकर त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश

जनसुनवाई में 265 व्यक्तियों ने की परिवेदनाएं प्रस्तुत 

अलवर। त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालय में आई परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ संवेदनशील रहकर आमजन की परिवेदनाओं का निराकरण करें। यदि प्रकरण कार्यालय से संबंधित नहीं होवे तो परिवादी को इस संदर्भ में जानकारी देवे अनावश्यक रूप से प्रकरण के निस्तारण को लम्बित रखने व लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनसुनवाई के दौरान फरियादी को ससम्मान कुर्सी पर बैठाकर जिला कलक्टर ने उनकी परिवेदनाओं को सुना।

ये रही प्रमुख परिवेदनाएं

जिला कलक्टर के समक्ष जिलेभर से आए 265 फरियादियों ने अपनी परिवेदना प्रस्तुत की जिनमें मुख्य रूप से राजस्व, यूआईटी, पंचायती राज, जलदाय विभाग, विद्युत, नगर परिषद, पुलिस, रसद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा, श्रम विभाग आदि की परिवेदनाएं थी। जनसुनवाई में मुण्डावर व ग्राम जालपीवास में आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, खैरथल की नानक कॉलोनी में मकान व दुकान पर अतिक्रमण हटवाने, टपूकडा के ग्राम कारौली में भूमि दिलवाने, लक्ष्मणगढ के मूर्ति मंदिर में अतिक्रमण हटाने, अलवर के फौजी कॉलोनी में प्लॉट पर अतिक्रमण हटाने, वार्ड नं. 25 लालडिग्गी अलवर में रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, नवलपुरा गांव में कुआं खेलकुण्डा रास्ता व धार्मिक स्थान पर अतिक्रमण हटाने, अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम के सामने अतिक्रमण हटाने, मालाखेडा के ग्राम हरिपुरा में अवैध निर्माण हटाने, गोविन्दगढ के ग्राम रामबास में आम रास्ते व मंदिरमाफी की भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम चांदौली में खेतों पर से अतिक्रमण हटाने, अलवर के वार्ड नं. 63 के प्रार्थियों को पट्टा दिलाने, प्रतापबास में भू-अभिलेख ठीक कराकर पट्टा दिलाने, मूंगस्का के प्रार्थी का लेआउट प्लान जारी करने, सामोला के कच्ची बस्ती वार्ड नं. 38 में प्रार्थी को पट्टा जारी करने, रामगढ के बाम्बोली में कृषि भूमि में रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में सही दर्ज कराने की परिवेदनाएं आई।
इसी प्रकार अलवर शहर के बुध विहार वार्ड नं. 1 में श्मशान घाट की चार दीवारी कराने, दिल्ली हाईवे पर स्थित रोड को दुरूस्त कराने, वार्ड नं. 63 में सड़क बनवाने व सीवरेज की सर्विस लाइन डलवाने, वार्ड नं. 50 में पुलिस चौकी खुलवाने व पार्कों में हाई मास्ट लाइट लगवाने, ग्राम बुटियाना के प्रार्थी का विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने, लक्ष्मणगढ के मंजरता निवासी को घरेलू बिजली कनेक्शन दिलवाने, हसन खां मेवात नगर में अवैध शटर हटवाने व धर्मशाला का व्यवसायिक मैरिज होम के रूप में इस्तेमाल रोकने, शिव नगर में बिजली के खम्भों पर विद्युत तारों को दुरूस्त कराने, वार्ड नं. 63 शिवाजी पार्क में पेयजल के अवैध कनेक्शन हटाने, वार्ड नं. 52 में अमृत जल योजना के तहत पेयजल लाइन डलवाने, स्कीम नं. 8 व शिव नगर में पेयजल सप्लाई कराने, लक्ष्मणगढ़ के ग्राम बूटियाना में नल कनेक्शन हेतु पाइप लाइन डलवाने आदि की परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग, नगर परिषद व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में समस्याओं को आपसी समन्वय स्थापित कर निस्तारण करे। उन्होंने जलदाय विभाग को गर्मियों के मौसम में पेयजल की आपूर्ति हेतु एमपी लैड, एमएलए लैड के तहत बोरिंग चालू करने व नगर परिषद, यूआईटी को नियमानुसार पट्टे जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने वीसी से जुड़े हुए उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि रास्ते के प्रकरण व राजस्व संबंधी प्रकरणों को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में निस्तारित करे।

14 पंचायत सहायकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

विगत जनसुनवाई में पंचायत सहायकों ने जिला कलक्टर के समक्ष अपनी परिवेदना रखी थी। उस परिवेदना का जिला कलक्टर ने संयुक्त कमेटी के माध्यम से त्वरित संज्ञान लेकर निस्तारण करवाया है। जनसुनवाई में जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 14 पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व जनसुनवाई में 16 पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है। इस प्रकार अब तक 30 पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।

छात्रावास के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु मिली कुर्सी व टेबल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में विद्यार्थियों के अध्ययन प्रोत्साहन हेतु जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर हैवल्स इंडिया लि. द्वारा प्रथम चरण में 200 अध्ययन कुर्सी एवं टेबल सैट विभाग को भेंट किए गए। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने  हैवल्स इंडिया लि. के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निरन्तर छात्रावास सुदृढीकरण एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा।

उन्होंने जनसुनवाई स्थल पर फरियादियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से हैल्प डेस्क लगाई गई जिस पर फरियादियों को हाथों-हाथ रसीद दी गई। इसी प्रकार दिव्यांगजनों के लिए सक्षम हैल्प डेस्क लगाई गई तथा पेयजल एवं बैठने की माकूल व्यवस्था की गई।
जनसुनवाई में जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह, एडीएम, द्वितीय व जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद की सीईओ रेखारानी व्यास, एडीपीएस श्वेता यादव, जिला आबकारी अधिकारी ओ.पी सहारण, भू प्रबंधन अधिकारी उम्मेदी लाल मीना, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी अलवर सोहन सिंह नरूका, सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता संगीत अरोडा, डीईओ प्रारम्भिक / माध्यमिक नेकीराम पीएचईडी के अधिशासी अभियन्ता के.सी मीना, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता जे. एल मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे