सहायक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण का समापन  

सहायक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण का समापन  

अलवर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) व माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि, लुपिन के सहयोग से राजगढ़ में दिनांक 15.03.2023 को 67 कार्य दिवसीय नेब स्किल प्रशिक्षण के अन्तर्गत संचालित सहायक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण का समापन किया गया। 
कार्यक्रम का समापन नाबार्ड  के जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस अवसर पर बताया कि परियोजनार्न्तगत चयनित युवाओं को नियमित रुप से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार प्रारम्भ करें व नई तकनीकी जानकारीयों को प्राप्त करें।
संस्था प्रमुख वेद प्रकाश शर्मा बताया कि इलेक्ट्रीशियन ट्रेड मे लगातार रोजगार व स्वरोजगार की बहुत अधिक संभावनाऐं है ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाअें को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया एंव अपने कार्य के प्रति लग्न व मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रशिक्षणार्थीयों को रोजगार उपलब्ध करवाया जावेगा व समय-समय पर फॉलोअप मिटिंग भी की जावेगी।
 जिला उद्योग केन्द्र की हेलन कुन्दारिया ने विभाग द्वारा संचालित मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बडौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक दिनेष चन्द्र मीना व सेट्रल अलवर कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक मुकेश वर्मा ने बैंक द्वारा सचांलित विभिन्न स्वरोजगार ऋण योजनओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की 28 बेरोजगार युवाओं को दिनांक दिनांक 22.12.2023 से 15.03.2023 तक 6 धण्टें प्रतिदिन इलैक्ट्रिक रिपेयर का व्यवहारिक व सैद्वान्तिक प्रशिक्षण दिया गया, सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र व इलैक्ट्रिक रिपेयर में काम आने वाले औजारो की किट प्रदान की गई, प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक भुवनेश सैनी द्वारा प्रदान किया गया।