जिला कलक्टर ने लिया शहर की पेयजल व्यवस्था का जायजा

जिला कलक्टर ने लिया शहर की पेयजल व्यवस्था का जायजा

पेयजल समस्या के निराकरण करने के दिए निर्देश

अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने सांय अलवर शहर का दौरा कर शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने शहर के अशोका टाकिज, साउथ वेस्ट ब्लॉक व लक्ष्मी नगर का दौरा कर आमजन को सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जलदाय विभाग व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि 9 नए बोरिंग का दो दिवस में कनेक्शन कराकर चालू करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहर की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जरूरत के अनुसार नए बोरिंग कराए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के चिन्हित पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुचारू पेयजल आपूर्ति करावें । इसके पश्चात उन्होंने कटी घाटी रोड पर पहुंचे वहाँ पानी भर रहे टैंकरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि टैंकर भरने वाली बोरिंग की जांच कराकर उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लावे ।
इस दौरान एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पी.सी मिड्डा, अधीक्षण अभियन्ता के.सी मीना, अनिल कछवाहा, अधिशासी अभियन्ता शहर कमल नारंग, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जौहरी लाल मीना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।