सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर लाभार्थियों को किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव तूलेडा व पाला में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
मंत्री जुली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रदेश की जनता के लिए महगंई से राहत दिलाने का संकल्प अब इन शिविरों के माध्यम से साकार होने लगा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों, विकास की दूरगामी सोच एवं सटीक निर्णय से राजस्थान में अभूतपूर्व विकास कार्य किये गए हैं। उन्होने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत देने के माध्यम से महगाई के दौर में महगांई राहत शिविर का दायरा बढाकर सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुचाने के माध्यम से यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार की राहत देने वाली योजनाओं से ना केवल प्रदेशवासियों को आर्थिक संबल मिलेगा बल्कि वह इस बचत से अपने परिवार का पालन-पोषण भी सुगमता से कर सकेंगें। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार दिलाना सुनिश्चित किया जाए। मंत्री जूली ने आमजन से किया संवाद
महंगाई राहत शिविर के दौरान मंत्री जूली ने कैम्प में उपस्थित महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं से संवाद किया। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि राहत शिविर में अधिक से अधिक पंजीयन कराकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाये। लाभार्थियों के चेहरे पर नजर आई खुशी की लहर
कैम्प में बडी संख्या में पहुचें लाभार्थियों को मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मंत्री जूली ने सौपे तो लाभार्थियों ने जनहितैषी योजनाओं से मिलने वाली राहत के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। इस दौरान लाभार्थिओं के चेहरे पर खुशी की लहर नजर आई।
राजस्थान पूरे देश में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए बना मॉडल
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरे देश में जमकर तारीफ की जा रही है। राजस्थान प्रदेश फ्लेगशिप योजनाओं के लिए देश में स्टेट मॉडल राजस्थान के रूप में जाना जा रहा है।
मनीषा व नेहा ने जताया राज्य सरकार का आभार
कक्षा बारहवीं की छात्रा नेहा ने बताया कि निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल योजना के माध्यम से उसे दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिली है एवं मनीषा जाटव ने बताया कि प्रसूति सहायता योजना के माध्यम से उसके खाते में 21 हजार रूपये की राशि स्थानान्तरित की गई है। राज्य सरकार
की योजनाओं की खुलेमन से प्रशंसा करते हुए छात्रा नेहा, गृहणी मनीषा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मंत्री जूली का आभार जताया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक त्यागी, तहसीलदार दिनेश यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकान्त, बब्बल यादव, जफरू खान, जगदीश जाटव, हिम्मत सिंह चौधरी, उमरदीन, जमशेद, करणसिंह सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।