जिला कलक्टर ने किया आधा दर्जन से अधिक कैम्पों का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया आधा दर्जन से अधिक कैम्पों का निरीक्षण

कैम्पों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में आधा दर्जन से ज्यादा महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने रामगढ, मुबारिकपुर, पाला सहित जिले में करीब आधा दर्जन महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कैम्पों में छाया, पेयजल, कुर्सियों आदि की व्यवस्थाएं माकूल रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि कैम्प में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होवे तथा राज्य सरकार की दस प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उनका रजिस्ट्रेशन करावे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्रशासन गांव के संग, प्रशासन शहर के संग के अलावा महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 110 स्थाई कैंप हैं जो 30 जून तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक जगह ही लगेंगे। ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्ड में कैंप लग रहे हैं किसी कारणवश उस समय रजिस्ट्रेशन नहीं हो तो 30 जून तक लगने वाले किसी भी कैम्प में कोई भी परिवार का व्यस्क व्यक्ति निर्धारित दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकता है। व्यक्ति स्थाई कैंप या वार्ड कैंप कहीं भी पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि इन कैंपों में लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर कैम्प की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि नए लाभ के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान कैम्प लगाए गए हैं तथा मिल रहे लाभों में और छूट के लिए महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि इन योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को कैम्पों की जानकारी एवं मिलने वाले फायदों के बारे में अवगत कराए ताकि वे 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सके। उन्होंने कैम्पों की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्थाएं निरन्तर बनाए रखे ।