चैत्र नवरात्र पर विधवा महिलाओं को सूट और उपहार किये वितरित

चैत्र नवरात्र पर विधवा महिलाओं को सूट और उपहार किये वितरित


- रोज बेटियों को चिन्हित कर बांटेंगे उपहार
अलवर। नेक कमाई समूह की ओर से चैत्र नवरात्र पर्व को देखते हुए अलवर शहर में विधवाओं का चयन कर रविवार को उन्हें सूट सहित अन्य उपहार प्रदान किए गए।
आदर्श नगर दाउदपुर में डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट के सहयोग से विधवा महिलाओं का सर्वे कर रविवार को उन्हें सूट व अन्य उपहार प्रदान किए गए। यहां चल रहे सिलाई केन्द्र के प्रशिक्षणकर्ता ही इन महिलाओं को सूट की सिलाई करेंगी और उनकी देखभाल करेंगी। इस अवसर पर समाजसेवी दौलतराम हजरती ने कहा कि सिलाई केन्द्रों पर सिलाई सीखने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए अन्य संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम में देश के प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. सत्यभान यादव ने कहा कि महिलाओं के स्वरोजगार में लगने से विकास में तेजी आएगी और खुशहाली हर घर तक पहुंचेगी। कार्यक्रम में युवा समाजसेवी सौरभ कालरा ने कहा कि यहां सिलाई केन्द्र पर महिलाओं को स्कूली बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर कालरा ने इस सिलाई केन्द्र के लिए टीन शेड लगाने की घोषणा की।
कार्यक्रम संयोजक गुरप्रीत सिंह निकका ने बताया कि कार्यक्रम में संचालिका जगमीत कौर को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने आभार जताया।

नवरात्र में बेटियों को ढूंढेंगे और देंगे उपहार:  डॉ. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट के सहयोग से नेक कमाई समूह की टीम अलवर शहर और उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में जाकर ऐसी बेटियों को ढूंढेंगी जो अभावों में जी रही हैं ऐसी बेटियों को हाथों-हाथ उसके घर पर ही उसे उपहार कपड़े और शिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी। यह सामान गाडिय़ों में लेकर प्रतिदिन सुबह रवाना होंगे जो अलग-अलग क्षेत्रों में पूरे नवरात्र में जाएंगे जिसके लिए टीम का गठन किया गया है।