कबड्डी और खो-खो के फाइनल में भिड़ेंगी जयपुर और जोधपुर की टीम

कबड्डी और खो-खो के फाइनल में भिड़ेंगी जयपुर और जोधपुर की टीम

जयपुर। राजकीय रामचंद्र खैतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर में आयोजित किए जा रहे राज्यस्तरीय अंतर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में आज दिनांक 17.03.23 को संस्थान के पूर्व प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा ने चौथे दिन के खेलों की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन खेलों से प्रतिभाएं उभर कर आएगी जिससे राज्य को गर्व हो सके तथा इससे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों की भूमिका बढ़ेगी।
खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन दिनांक 17.3.23 को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एस एम अली ने बताया कि संस्थान में इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है जिसमें खिलाड़ी न केवल खेल अपितु सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं का समापन समारोह अर्चना शर्मा, अध्यक्षा, समाज कल्याण बोर्ड के मुख्य आतिथ्य में सभी 11 खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

खेलों का परिणाम निम्न प्रकार रहा

1. कबड्डी में खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर में झुंझुनू को 42-35 मुकाबले में हराया, तथा जोधपुर टाई ब्रेकर से मंडोर से विजयी हुआ।
2. वॉलीबॉल में पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर ने झुंझुनूं को 2-0 से हराया,  पॉलिटेक्निक कॉलेज चित्तौड़गढ़ ने कोटा को 2-0 से हराया।
3. खो-खो( पुरुष )में खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर में दोसा को 4-0 से हराया, जोधपुर में नीमराणा को 8-0 से शिकस्त दी,  खो-खो (महिला )में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सांगानेर में गांधीनगर जयपुर को 02 पॉइंट्स से हराया।
4. टेबल टेनिस में पॉलिटेक्निक कॉलेज सीकर के पवन कुमार बाकोलिया और नताली बुनकर , गांधीनगर जयपुर से विजयी रहे तथा अजमेर के लविश तथा बीकानेर की डिंपल राठौड़ रनर रहे।
5. शतरंज में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर ने जयपुर को  हराया , महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सांगानेर ने  गांधीनगर जयपुर को हराया
6. कैरम में खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर ने बारां को हराया।
संस्थान के खेल कूद अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज कबड्डी व खो-खो का फाइनल मुकाबला जोधपुर  व जयपुर के बीच खेला जाएगा, वॉलीबल फाइनल का मुकाबला जोधपुर व चित्तौड़गढ़ के बीच खेला जाएगा वही कबड्डी छात्राओं का फाइनल मुकाबला खेतान जयपुर व महिला सांगानेर के मध्य खेला जाएगा।