दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजित

दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजित

अलवर

रविवार को सनराईज विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एडवोकट सुभाष यादव ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० राकेश सिंह, महासचिव एमेचेयुर रेसलिंग एसोसियसन हरियाणा ने की तथा गेस्ट ऑफ ऑनर राकेश कुमार कौशिक थे। अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थीयों को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने के महत्व को बताया। उन्होनें विद्यार्थीयों को नौकरी की अपेक्षा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने समारोह मे स्नातक, परास्नातक एवं पी.एच.डी के विभिन्न संकाय के विद्यार्थीयों को डिप्लोमा की डिग्रीयां प्रदान की। कार्यक्रम डा० अशोक यादव वानविक विभाग द्वारा लिखित पुस्तक रिसर्च मैथडोलॉजी का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० के. एन. पाण्डेय जो की यू.एस.ए के विभिन्न विश्वविद्यालयों से एमओयू के लिये गये हुये है वह भी वीसी के माध्यम से दिक्षांत समारोह में तथा उन्होनें शोधार्थी के सम्बोधित किया तथा विद्यार्थीयों को वैशविक स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने अपने उदबोधन में वर्तमान परिपेक्ष में शोध के महत्व तथा समाज में इसकी आवश्यकता के लिए विद्यार्थीयों को प्रेरित किया कार्यक्रम में विभिन्न खेल स्पार्धा के विजेताओं का भी सम्मान किया कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा० पंकज गुप्ता ने आए हुए समस्त अतिथियो का आभार व्यक्त किया  मंचसंचालन पीयूष झा एवं डा० रजनी शर्मा ने किया