बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं- ईश भारद्वाज - विवेकानंद टैलेंट हंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं- ईश भारद्वाज - विवेकानंद टैलेंट हंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


अलवर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अलवर एवं स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिकानी अलवर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को श्री विवेकानंद टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अलवर शहर के सभी जाने-माने स्कूलों के साथ-साथ जिला के सभी सरकारी स्कूलों सहित लगभग 50 स्कूलों से 855 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया । 
प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 1बजे तक तीन स्तरों पर रखी गई। जिसमें प्राथमिक स्तर कक्षा 3 से 5 तक,  उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक एवं माध्यमिक स्तर कक्षा 9 से 10 तक में दोनों हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम  के स्कूली बच्चों द्वारा भाग लिया गया।
विवेकानंद टैलेंट हंट प्रतियोगिता में प्रत्येक स्तर के तीनों प्रथम विजेता को पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि मंच प्रदेश उपाध्यक्ष ईश भारद्वाज थे। मुख्य अतिथि ने सभी विजेता बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा की आप सभी बच्चे हमारे भारत देश का भविष्य हो। आपको आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करना है। 
अंत में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेयरमैन सुरेश यादव ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहां कि स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिकानी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आगे आने वाले समय में भी आयोजित करता रहेगा।