हनुमान जन्मोत्सव पर निकली ध्वज यात्रा 

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली ध्वज यात्रा 

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मेले व उत्सवों से भाईचारा बढ़ता है। मंत्री जूली गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्री हनुमान सेवा मंडल बगीची वाले हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा को केडलगंज से ध्वज दिखाकर रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केडलगंज से प्रारम्भ हुई ध्वज व शोभायात्रा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 501 से अधिक हनुमान भक्त हाथ में ध्वज थामे अकबरपुर बगीची वाले हनुमान जी के लिए रवाना हुए। 

अलवर ग्रामीण में भी हनुमान जन्मोत्सव में जूली हुए शामिल
केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ढहलावास, गरवाजी में श्री हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव का यह विशेष दिन उत्सव की तरह मनाया जाता है। गरवाजी में मंत्री जूली ने साधु-संतों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर, कांग्रेस नेत्री श्वेता सैनी एवं यात्रा संयोजक राजकुमार गोयल, खेमचंद शर्मा, सुरेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रमेश नारवानी, पप्पू भाई, देवेंद्र छाबड़ा, सौरव कालरा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

जूली ने सडक का किया निरीक्षण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण के दौरे के दौरान राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार निर्माण की जा रही सिलीसेढ तिराहे से गरवाजी महाराज तक की सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सडक निर्माण में पारदर्शिता व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर मंत्री जूली ने ग्रामीणों को गरवाजी में सामुदायिक भवन, बीणक खेडका, बावरिया की ढाणी, रामनगर गांव को सिलीसेढ को ढहलावास मुख्य मार्ग से जोडने एवं सीरावास की पुलिया निर्माण के लिए आश्वस्त किया। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रधान दौलतराम जाटव, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, रामसिंह सरपंच, रामजीलाल बैंसला, ओमप्रकाश गोलिया, निहालसिंह मौजूद रहे।