विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उदित आर्य का  हर्षोल्लास के साथ किया अभिनंदन 

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उदित आर्य का  हर्षोल्लास के साथ किया अभिनंदन 

राजगढ़

केंद्रीय सचिवालय सेवा संगठन में हाल ही अध्यक्ष बने उदित आर्य जोकि राजगढ़ के प्रमुख समाजसेवी एवं लायंस क्लब के प्रांतीय सलाहकार खेमसिंह आर्य के पुत्र हैं उनकी कामयाबी पर शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शानदार स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ पर उदित आर्य ने अवधूत आश्रम के महंत स्वामी श्याम भारती व अमन भारती महाराज के चरणों में शीश झुका कर आशीर्वाद ग्रहण किया तत्पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रारंभ हुआ जुलूस के दौरान युवा साथियों ने ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य कर कार्यक्रम को परवान चढ़ा दिया राजगढ़ के प्रमुख मार्गो से होते हुए गोल चक्कर,सराय बाजार, चोपर बाजार, गोविंद देव जी बाजार, मेडिकल बाजार में उदित का भव्य स्वागत किया गया विभिन्न स्थानों पर लायंस क्लब,भारत विकास परिषद, ब्राह्मण समाज, आर्य परिवार, दीक्षित परिवार,मुखीजा परिवार, माता शीतला सेवा समिति, व्यापार संघ,भाजपा महिला मोर्चा, महिला समिति, श्याम सेवा समिति, खंडेलवाल महिला समिति, मानव उत्थान समिति,भाजपा मंडल द्वारा माल्यार्पण एवं जोश से स्वागत किया गया इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर शीतल पेय और मिठाइयां वितरित की गई उदित के स्वागत समारोह में नगर पालिका चेयरमैन सतीश दुआरिया, समाजसेवी अमर चंद्र फौजी, नीरज शर्मा, रामरतन तांबी, प्रदीप महावर, मदनलाल शर्मा,गिरिराज प्रजापत,मीना खंडेलवाल,प्रीति विजय, रश्मि विजय, अजय यादव, वीरेंद्र दाधीच, संत ज्ञानेश्वर शर्मा,लाली सराफ, अंकित मांमोरिया, नवीन अटोलिया, लोकेश रावत, निशांत, ऋषभ, संजय राजस्थानी, एन एल वर्मा , नरेंद्र ,प्रदीप शर्मा,तुलसी शर्मा,उमेश मंडावरा सहित गणमान्य जन महिला पुरुष मौजूद रहे स्वगत जुलूस के पश्चात शहर के खंडेलवाल धर्मशाला में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन पदमा गोयल द्वारा किया गया