ग्रामीण महासम्मेलन व जन संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
4 करोड की राशि विकास कार्य हेतु की स्वीकृत
अलवर
लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जोड़ियां (कोटकासिम) खानपुर अहीर व जाट बहरोड (मुडावर) ग्राम पंचायतों में आयोजित किसान महासम्मेलन व ग्रामीण जन संवाद कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की सादर उपस्थिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम के संबंध में अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दृष्टि से भूपेंद्र यादव के द्वारा राज्यसभा कोटे से कोटकासिम में मुंडावर ग्राम पंचायतों के लिए करीब 4 करोड़ की विकास कार्यों हेतु घोषणा की गई, जिनसे स्थानीय ग्राम पंचायतों में खेल स्टेडियम ई-लाइब्रेरी सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। जिले के लिए की गई घोषणाओं के संबंध में अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने कहां की यह बड़े सौभाग्य की बात है कि केंद्रीय मंत्री , अल्प अनुरोध पर ही जिले की विधानसभाओं से जुड़ी ग्राम पंचायतों के विकास हेतु राज्यसभा सांसद निधि कोटे से हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं। यह विकास को नई गति देने जैसा है। इतनी बड़ी राशि स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय मंत्री का अलवर की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आशा है भविष्य में भी मंत्री इसी प्रकार से जिले के विकास में अपेक्षित सहयोग प्रदान करते रहेंगे इस दौरान केंद्रीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का जो मंत्र है भाजपा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उसको लक्षित करते हुए कार्य कर रहा है आज किसान भाइयों को केंद्रीय योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि अलवर जिले के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेकों सौगातें जिले वासियों को दी गई है आने वाले दिनों में भी अन्य कई उपलब्धियां और योजनाओं का लाभ अलवर जिले को मिलने वाला है। इस अवसर पर मुंडावर विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत यादव, मोहित यादव मौजूद रहे।