जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की ली बैठक
विभागों को शिफ्ट कराने के दिए निर्देश
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की पहली समीक्षा बैठक ली।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिनी सचिवालय को एक ही छत के नीचे शिफ्ट करने के कार्यों को इस प्रकार सुनियोजित तरीके से करें कि विभागों के नियमित कार्य प्रभावित ना होवे और इसका विशेष ध्यान रखे कि आमजन को इस प्रक्रिया के दौरान असुविधा ना होवें। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग अपने आवश्यक रिकॉर्ड को ही शिफ्ट करें, नकारा व गैर जरूरी रिकॉर्ड का नियमानुसार निस्तारण करें। रिकॉर्ड शिफ्टिंग कार्य की मॉनिटरिंग एडीपीएस करेंगे। उन्होंने सोलर प्लांट का तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए।
मिनी सचिवालय का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया कर एडीएम कार्यालयों, शौचालयों, पेयजल हेतु वाटरकूलर, बेसमेंट पार्किंग का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेसमेंट पार्किंग तक जाने वाली दो लिफ्ट लगाने के प्रस्ताव तैयार करावे। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय में एक सप्ताह में मुख्य कार्यालय, फिर चरणबद्ध रूप में शेष कार्यालयों को शिफ्ट किया जावेगा ।
बैठक में एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय इंद्रजीत सिंह, एडीएम शहर नवीन यादव, डीएसओ जितेन्द्र सिंह नरुका, नगर परिषद आयुक्त मनीष कुमार, यूआईटी के उप सचिव योगेश डागुर, एडीपीएस श्वेता यादव, एसई पीडब्ल्यूडी संगीत अरोड़ा, एसई जयपुर डिस्कॉम जे. एल मीना, एसई जलदाय अनिल कच्छावा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।