फूड प्वाइजनिंग मामले में दूसरे दिन भी अस्पताल में आए डेढ़ सौ से अधिक मरीज

फूड प्वाइजनिंग मामले में दूसरे दिन भी अस्पताल में आए डेढ़ सौ से अधिक मरीज


उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 7 खेड़ा वाली ढाणी में 10 मई को शादी समारोह में खाना खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 12 मई को तकरीबन 200 लोगों का इलाज किया गया 13 मई की सुबह फिर से डेढ़ सौ लोग अस्पताल में भर्ती हुए जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है वही अस्पताल में अव्यवस्था भी देखने को मिली अस्पताल में एक बेड पर दो दो मरीजों को लेटा का इलाज किया जा रहा है। इस दौरान फूड पोजिंग मामले में झुंझुनू सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी भी उदयपुरवाटी दूसरे दिन पहुंचे। डॉक्टर टीम की बैठक ली वहीं मरीजों की कुशल से पूछिए मरीजों से रूबरू हुए इस दौरान मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश सीएससी प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे अस्पताल में शनिवार को दूसरे दिन भी लगभग डेढ़ सौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया फिलहाल गनीमत यह रही अस्पताल से मरीजों को कहीं सीरियस हालत में बाहर रेफर नहीं करना पड़ा। झुंझुनू सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए उचित इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए साथ ही शादी समारोह के आसपास के इलाके में माइक से एलाउंसमेंट करवा कर उल्टी दस्त पेट दर्द के मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए वही सभी मरीजों की जांच अतिरिक्त कर झुंझुनू भेजी गई है वहीं दूसरी तरफ खाद्य व स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उदयपुरवाटी कस्बे में शादी समारोह में आए मिठाई दूध आइसक्रीम पंसारी की दुकान से सैंपल लिए गए हैं उनकी जांच करने के लिए आगे लैब में भेजा गया है अब आगे लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। वहीं दूसरी तरफ उदयपुरवाटी में फूड प्वाइजनिंग मामले में क्षेत्र के किसी भी जनप्रतिनिधि ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों की कुशल सेव नहीं पूछी वही अपनी राजनीति रोटियां सेकने के लिए लगातार क्षेत्र में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं जबकि उदयपुरवाटी क्षेत्र में इस तरह की फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना होने के बाद भी क्षेत्र के सक्रिय राजनेता मरीजों की कुशल से पूछने के लायक नहीं रहे।