5 साल तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल
-
झुंझुनूं में निमोनिया से बचाने के लिए सांस अभियान शुरू
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं। झुंझुनूं में 5 साल तक के बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को सांस अभियान शुरू किया गया। अभियान की थीम 'निमोनिया नहीं तो बचपन सही' रखी गई है। यह अभियान 28 फरवरी 2025 तक चलेगा। राजकीय बीडीके अस्पताल से अभियान की शुरुआत करने के बाद कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि सांस अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों की निमोनिया के लिए स्क्रीनिंग, चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों को निमोनिया स्किल लैब प्रशिक्षण, चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार सामग्री प्रदर्शन, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, निमोनिया के लक्षणों की पहचान व प्रबंधन के लिए आमुखीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के मुख्य घटक पीपीटी यानी प्रिवेंट, प्रोटेक्ट व ट्रीट रणनीति को अपनाते हुए पेंटावेलेंट व पीसीवी वैक्सीन के तीनों डोज लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पतालों में निमोनिया से ग्रसित बच्चों के लिए बेड रिजर्व रखे जा रहे हैं। निमोनिया व गंभीर निमोनिया का प्रोटोकॉल अनुरूप उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। बीडीके अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि समुदाय स्तर पर आशाओं की ओर से नियमित भ्रमण कर बच्चों में निमोनिया के लक्षणों, खांसी, बलगम, तेज सांस, पसलियां चलना व सांस लेने में परेशानी होना आदि लक्षणों के आधार पर पहचान की जाती हैं। निमोनिया नियंत्रण में हमारे जिले की रेटिंग बहुत बेहतर है, साथ ही निमोनिया से निपटने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि सांस अभियान यानी निमोनिया के प्रति जागरूकता हमें हार्ट अटैक जैसी जागरूकता लानी है जिस तरह हार्ट रोगों में जिस प्रकार की इलाज में तत्परता दिखाईं जाती हैं वैसी ही तत्परता निमोनिया के मामले में दिखानी है ताकि निमोनिया से होने वाली मौत को रोका जा सके। डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा की ओर से तैयार किए गए सांस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ राजबीर सिंह राव, सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, डॉ सिद्धार्थ, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र जांगिड़, डीपीओ सियाराम पूनिया, हैल्थ मैनेजर नवीद अख्तर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।