कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झुंझनूं में शही दों के परिजनों से की मुलाकात

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झुंझनूं में शही  दों के परिजनों से की मुलाकात

कैबिनेट मंत्री व झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झुंझुनू में जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में सैन्य अभियान के दौरान शहीद हुए राजस्थान के वीर सपूतों के परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने शहीदों के परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।

शहीद सिपाही बिजेन्द्र, जो झुंझुनू जिले की बुहाना तहसील के ग्राम डुमोली कलां के निवासी थे, और शहीद सिपाही अजय कुमार सिंह, जो बुहाना तहसील के ग्राम भैंसावता कलां के निवासी थे, ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। 

कर्नल राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की धरती के इन वीर सपूतों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी और उनकी शहादत को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। 

इस मौके पर कर्नल राठौड़ ने कहा, "हमारे शूरवीरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरित करती रहेगी।" 

शहीदों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए राठौड़ के साथ कई स्थानीय अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस मुलाकात के दौरान क्षेत्र के लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।