देवसेना झुंझुनूं टीम ने टोल माफ करने को लेकर मंत्री गुढा को दिया ज्ञापन*

देवसेना झुंझुनूं टीम ने टोल माफ करने को लेकर मंत्री गुढा को दिया ज्ञापन*

उदयपुरवाटी:- शुक्रवार को देवसेना संगठन के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को ज्ञापन दिया और बताया कि अमावस्या के दिन हीरामल महाराज के गोठिया स्नान करने लोहार्गल एवं गणेश्वर जाते समय उनसे टोल लिया जाता है जो बिल्कुल ही सरासर ग़लत है जिसको लेकर देवसेना संगठन झुंझुनूं के कुछ दिन पहले सभा की गई जिसमें यह मुद्दा उठाया गया था। जिसको लेकर सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को ज्ञापन दिया और मंत्री गुढा ने विश्वास दिया है कि जो सिर पर सफेद बान बांधकर एवं भवानी लाने वाले व्यक्ति से अमावस्या के दिन उनसे कोई टोल नहीं लिया जाएगा और जल्द ही सभी स्थानों के हीरामल महाराज के गोठिया मिलकर एक बड़ी सभा भी की जाएगी उसमें भी इस मुद्दे को लेकर फिर चर्चा की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई, जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी, जिला सचिव सिंगर देव गुर्जर बागोरा, उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष रतन धाभाई पौंख, गुढ़ा कॉलेज अध्यक्ष विकास गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर फौजी, रामसिंह गुर्जर,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।