पिछली बार की गलतियों को सुधार कर एकजुटता से लड़ेंगे चुनाव: मंडेलिया -चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ
जयपुर टाइम्स
चूरू। चूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मण्डेलिया को एक बार फिर से अपना प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही बुधवार को स्थानीय इन्द्रमणी निवास में अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडेलिया ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने एकबार फिर से उन पर भरोसा जताया है, इसके लिए मैं आभार व धन्यवाद देता हूं। पिछले चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार की जो मुझसे या कार्यकर्ताओं से जो छोटी मोटी गलतियां रह गई थी उनको सुधार कर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हार सबसे बड़े शिक्षक का काम करती है वह अनुभव देकर जाती है और व्यक्ति फिर से और मजबूती से होकर उभरता है। चुनावी मुद्दे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से करवाए गए विकास कार्यों के मुद्दे पर मजबूति के साथ जनता के बीच जायेंगे। पार्टी की एकजुटता पर सवाल उठाने वालों पर बोलते हुए मंडेलिया ने कहा कि जिस दिन वे अपना नामांकान दाखिल करवाने जाएगे उस दिन सभी को कांग्रेस पार्टी की एकता का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकट मांगना यह पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है, और टिकट वितरण करना आलाकमान का फैसला है इसमें कहीं भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध की बात ही नहीं उठती। रफीक मंडेलिया ने चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ विधिवत रूप से गणेश वन्दना व हवन के साथ किया। इस दौरान उन्होंने प्रथम पूज्य देव गणेश की आरती भी की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया, जिलाध्यक्ष ईन्द्रज खीचड़, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, डाॅ. महेश शर्मा, धमेन्द्र बुडानिया, सभापति पायल सैनी, अर्चना सारस्वत, जिला प्रवक्ता रामेश्वर प्रजापति, शहर अध्यक्ष अस्लम खोकर, देहात अध्यक्ष किशोर धांधु, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, आदूराम न्योल, हरिप्रसाद, आशाराम सैनी, विमला कस्वा, सुनिता कपूरिया, वन्दना प्रजापत, सोहन मेघवाल, हरिराम पूनिया, बुलेशाह, औंकारमल सैनी, चन्दनमल सैनी, रामप्रताप कांटिवाल, मोहन टेलर, सुनिता जांगीड़, असलम खान, डीके सिंह कस्वां, बंशीलाल नायक, सुरेश आर्य, जगदीश भाम्भू, जयचन्द दहिया, हुणताराम सहारण, राजीव बहड़, अजय दाधीच, मदनलाल शर्मा आदि कार्यकर्ता सहित अनेक समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन लीलाधर चुलेट, सद्दाम हुसैन व प्यारेलाल दानोदिया ने किया।