मंडावा रावणा राजपूत समाज भी राजनीति शक्ति प्रदर्शन के लिए आयोजित करेंगे रावणा राजपूत महासम्मेलन
मण्डावा ।
आज पहले नवरात्रे पर मंडावा रावणा राजपुत समाज के अध्यक्ष की अध्यक्षता में सीता राम मंदिर में बैठक हुई जिसमें समाज की संस्था में आवसकता की चीजो को जोड़ने पर बात हुई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई जल्दी ही टीम का गठन किया जाएगा आस पास के गांव से रावणा राजपुत समाज के लोगो को एक जाजम पर बैठा ने को लेकर एक बड़े प्रोग्राम का आयोजन रावणा समाज मंडावा करेगा समाज के लोगो ने मीटिंग में निर्णय लिया हम सब उनके साथ है जो हम सब के साथ है चाहे वो किसी भी पार्टी धर्म से क्यों ना हो जल्द ही बड़े प्रोग्राम का आहावान किया जायेगा जिसमे राजेंद्र पवार महेश निर्वाण गोविंद सिंह चौहान हरी सिंह नरूका राजकुमार निर्वाण राजेश रंजीरोत किशोर सिंह शेखावत मूलचन मोकावट इंदरजीत मोकावत जय सिंह बितावत किशोर जाटू
पुष्पेंद्र नरूका किशोर चौहान दिलराज सिंह मदन रंजीरोत सुनील कुमार राजेंद्र सिंह नरूका रामकुमार निर्वाण मुकेश सोलंकी जितेंदर सोलंकी मनीष ठठेरा कपिल सोलंकी अजय निर्वाण आदि रावणा राजपुत समाज के लोग मोजूद रहे