कल निकलेगी मैया शाकम्भरी की 7000 फिट विशाल पैदल चुनर यात्रा...

कल निकलेगी मैया शाकम्भरी की 7000 फिट विशाल पैदल चुनर यात्रा...


आज मैया की चुनरियों का  भजनों व मंगलपाठ  गाकर रोल एकत्रित कियाजायेगा..

उदयपुरवाटी। माँ शाकम्भरी के प्राकट्य दिवस 6 जनवरी अष्टमी को उदयपुरवाटी  के गणपति गार्डन से कस्बे के मुख्य बाजार  होते हुए माँ शाकम्भरी के दरबार मे मैया की विशाल पैदल चुनर यात्रा से मैया को चुनरी अर्पित की जाएगी। जानकारी के अनुसार चुनर यात्रा का आरंभ 2017 से शुरू हो गया था, जिसको हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैया के भक्तों द्वारा मैया के प्रति अपने भावों को प्रकट करते हुए चुनरी तैयारी की जाती हैं जिनको सिलाई करके विशाल चुनर मैया को अर्पित की जाती है। मैया के भक्त मूलचंद सैनी ने बताया कि इस बार 7000 फिट चुनरी का रोल यात्रा में रहेगा। विशाल पैदल चुनर यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बुधवार से मैया के भक्तगण देश विदेशों से उदयपुरवाटी कस्बे के गणपति गार्डन में आने शुरू हो गए हैं।आज गुरुवार  शाम को मैया की चुनरियों को सिलाई करके 2 रोल में एकत्रित किया जायेगा और महिलाओं द्वारा मैया का मंगलपाठ,मैया के भजन गाकर चुनरियों की सिलाई की जायेगी। ततपश्चात भक्तों को प्रसादी वितरण की जायेगी। और कल 6 जनवरी शुक्रवार अष्टमी को सुबह सवा दस बजे से गणपति गार्डन से मैया की विशाल पैदल चुनर यात्रा में 2 डीजे,2 टेक्टर ट्राली जिसमे चुनरियों के रोल रहेंगे,2 घोड़िया जिनपर मैया की झांकी होगी। साथ ही यात्रा में पैदल चलने वाले भक्तों की सुविधाओं के लिये अन्य सामान मौजूद रहेंगे। यात्रा में पहुचने वाले भक्तों के लिये हर 5 किलोमीटर पर चाय ,नाश्ता,फ्लार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यात्रा में डीजे पर मैया के भजनों पर भक्तगण नाचते, गाते गणपति गार्डन, से कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए,शाकम्भरी गेट से मैया के दरबार मैया को चुनरी अर्पित की जायेगी।मैया को चुनरी अर्पित करने के बाद भक्तों की प्रसादी वितरण मैया दरबार मे ही कि जायेगी।यात्रा में देश विदेशों से भक्तगणों के साथ क्षेत्र व अन्य स्थानों से यात्रा में शरीक होंगे। मैया के भक्तों ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भक्तगण शरीक होए ओर मैया का आशीर्वाद प्राप्त करे।मैया की चुनरी की तैयारियों में बाहर से आने वाले भक्तगण व क्षेत्र के युवाओं ने 1 महीने पहले तैयारियां शुरू कर दी थी।
बॉक्स..
बुधवार को मैया के भक्त रमाकान्त मित्तल के घर पर महिलाओं ने मैया के भजन गाकर मैया की चुनरियों में बुंटिया लगाई।जंहा पर महिलाओ ने चुनरी की पूजा अर्चना कर अपने भावों को बूंटीयो में पिरोकर सिलाई की।इस दौरान ममता मित्तल,सजना देवी मित्तल,वीणा चेजारा,कांता शर्मा,सपना,गुला शर्मा सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।