दरगाह पर चादरपोशी के साथ मुल्क में अमन-चैन की दुआ कौमी एकता का दिया संदेश
चौहटन/सोडियार गांव में हजरत जुम्मन शेर गाजी रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर चढ़ाई चादर,देश मे अमन चैन व सौहार्द की मांगी दुआएं,अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादरपोशी करते हुए मुल्क के अमन और तरक्की की दुआ की। गुरुवार को उर्स के दिन दूरदराज से आए अकीदतमंदों ने दरगाह पोशी सोडियार में सालाना उर्स मुबारक पर चादरपोशी की। मौलवी कमालुद्दीन आरिसर ने कहा कि शहीद जुम्मा खलीफा अपने समय के जाने-माने लोगों में एक थे। यहां प्रतिवर्ष उनके सालाना उर्स शरीफ पर तमाम लोग आकर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं। इस मौके पर जनाब मुक्ती शेर मोहम्मद साहब ने कहा कि सच्चाई और अच्छाई के साथ जिंदगी बसर करें। दीन के साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करें। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खा लेना पर बच्चों को जरूर पढ़ाना। वहीं बच्चों से कहा कि अपनी पढ़ाई का अच्छा इस्तेमाल करें और दूसरों को इल्म सिखाए व इल्म हासिल करने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान मौलाना ताज मोहम्मद खारची ने अमन चैन कि दुआए मांगी ओर देश को तरकी करने का संदेश दिया। आरएलपी नेता उम्मेदाराम ने कहा हमारी संस्कृति अगर जिंदा है वह धर्म गुरुओं साधु-संतों कि बदौलत है उनकी तपस्या से हम धर्म गुरुओं के बताये हुए मार्गदर्शन से आगे बढ़ते रहते हैं बेनीवाल ने कहा अगर हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे नही बढेंगे तो हम कभी लक्ष्य तक नही पहुच पायेंगे। पूर्व मंत्री गफुर अहमद ने कहा युवा पीढ़ी नशे कि परवर्ती से दुर रहे। मैने कभी सुपारी तक नही खाता हूं आज के युवाओं एमडी स्मेक पता नहीं कैसे कैसे नशे करके बर्बाद हो रहे हैं। इसलिए समाज तभी आगे बढ़ेगा जब में नशे से दुर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान दे। अन्य वक्तों ने भी तकरीर पेश की। उन्होंने कहा कि जो भी इल्म हासिल करो उसे इंसानियत के लिए काम में लो। इस मौके पर नवाज दर्श,पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल,उप प्रधान सुजा मोहम्मद,टोहर शाह बामणोर,शिव प्रधान प्रतिनिधि चंदु जाणी,कंवराराम पालीवाल, भेराराम बेनीवाल,शेर मोहम्मद,मालाराम बेनीवाल,जयकिशन भादु,जेठाराम बेनीवाल,गौतम सहित जनप्रतिनिधि,एंव मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। मौलवी कमालुद्दीन आरिसर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।