रामजी जाखड़ के आदर्शों पर चलने का आह्वान, मूर्ति अनावरण समारोह सम्पन्न  

रामजी जाखड़ के आदर्शों पर चलने का आह्वान, मूर्ति अनावरण समारोह सम्पन्न  

जयपुर टाइम्स  
रावतसर (कासं.): धारासर चौहटन में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता रामजी जाखड़ की मूर्ति का अनावरण भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, विशिष्ट अतिथि सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, बायतु विधायक हरीश चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने रामजी जाखड़ के आदर्शों और उनकी समाजसेवा को स्मरण करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को एकजुट रखना आज की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिका शिक्षा के माध्यम से समाज और परिवार दोनों का विकास संभव है।  

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने रामजी जाखड़ को जागीरदार प्रथा के खिलाफ संघर्ष करने वाला महान नेता बताया। उन्होंने कहा कि उनकी मूर्ति की स्थापना गांववालों की बड़ी पहल है और यह युवाओं को प्रेरित करेगी।  

सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने रामजी जाखड़ के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। शिक्षा और समानता के लिए उनके संघर्ष को आज के युवा पीढ़ी को अपनाने की जरूरत है।  

इस अवसर पर महंत जगरामपुरी महाराज, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, भजन गायिका विमला जाखड़, और कई सरपंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने शिक्षा और सामाजिक एकता के महत्व पर बल देते हुए रामजी जाखड़ के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।